सावन सोमवार व्रत का शिव पुराण में काफी महत्व बताया गया है। सावन का महीना करीब आते ही श्रद्धालुजन यह देखने लगते हैं कि सावन का सोमवार व्रत कब से करना सही होगा। शास्त्रों में सावन सोमवार व्रत शुरू करने का दो समय बताया। एक संक्रांति के हिसाब से और दूसरा पूर्णिमा के हिसाब से।
संक्रांति के हिसाब से 2021 में सावन सोमवार व्रत की तिथियां
पहला सावन सोमवार व्रत – 19 जुलाई 2021
दूसरा सावन सोमवार व्रत – 26 जुलाई 2021
तीसरा सावन सोमवार व्रत – 2 अगस्त 2021
चौथा सावन सोमवार व्रत – 9 अगस्त 2021
पांचवां सावन सोमवार व्रत – 16 अगस्त 2021
पूर्णिमा की गणना से सावन सोमवार व्रत की तिथि
बहुत से लोग सावन सोमवार का व्रत पूर्णिमा के हिसाब से करते हैं। जो लोग पूर्णिमा के हिसाब से व्रत करते हैं, उनके लिए इस साल केवल 4 सोमवार व्रत रहेंगे। इनके लिए सावन का पहला सोमवार व्रत 26 जुलाई को होगा। 16 अगस्त को पूर्णिमा के हिसाब से सावन सोमवार व्रत समाप्त हो जाएगा। इसकी वजह यह है कि 22 अगस्त को सावन पूर्णिमा लग रही है। इसके साथ सावन का महीना समाप्त हो जाएगा।