पेटीएम एक ट्रांसफर फण्ड जिसके माध्यम से हम घर बैठे ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं। पेटीएम एक ऑनलाइन वॉलेट है जिसमें कोई नकद नहीं निकाला जा सकता है। जिस प्रकार हम अपने पर्स में पैसे रखते हैं।
ठीक उसी प्रकार पेटीएम वॉलेट भी ऑनलाइन नकद वॉलेट होता है। पेटीएम की शुरुआत सिर्फ मोबाइल रिचार्ज, सीटीएच और बिल भुगतान किया गया था। इसके बाद फरवरी 2014 में पेटीएम कंपनी ई-कॉमर्स बन गई। जिसमें खरीदारी, यात्रा, मनोरंजन, भोजन आदि जैसे क्षेत्र में इसका उपयोग होने लगा है।
पेटीएम में कई सारी सेवाएं, जैसे कि पेटीएम पर बुक, पेटीएम और रिचार्ज की दुकान, ट्रेन टिकट, ऑफर, इलेक्ट्रिक बिल, मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज सहित कई अन्य उपलब्धियां हैं। पेटीएम का अपना ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म भी उपलब्ध है। भारत देश में नोटबंधी के कारण प्रतिबन्धित के बाद Paytm ने “नियर बाय” फीचर्स लॉन्च किया है।
जिसकी मदद से अपने आस पास पेटीएम लेने वाले दुकानदार का पता लगा सकते हैं। ऑनलाइन पेटीएम वॉलेट लेने वाले को खोज सकते हैं। जिससे कैशलेस से मदद मिलती है। वास्तविक कैश कैश की चिंता नहीं होगी। Paytm का नया फीचर्स “नियर बाय” से देश भर में 9 लाख से ज्यादा ऑनलाइन शॉप की डायरेक्टरी है। और आने वाले समय में इसके उपयोगकर्ता भी बढ़ेगे। जिसके कारण कैशलेस से लोगो को काफी फायदा मिल रहा है।
पेटीएम का कैसे उपयोग करें।
कोई भी पेटीएम उपयोग करने के लिए आपके पास डेबिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेटबैंकिंग, IMPS मार्चेंट पेमेंट के जरिये रिचार्ज कर सकता है। साथ ही एक बैंक खाता से दूसरे बैंक खाते में पैसे भेज सकते हैं। Paytm में Passbook का फीचर्स मिलेगा जिसमें सभी ट्रांज़ेक्शन का विवरण होगा। साथ-साथ ही पेटीएम वॉलेट में पैसे भेजें, रिडीम वाउचर, पासबुक, रिक्वेस्ट वॉलेट अपग्रेड (केवाईसी) जैसे विकल्प को उसे कर सकते हैं। पैसा ले सकते हैं, भेज सकते हैं।
एक पेटीएम से दूसरे पेटीएम अकाउंट नंबर पर पैसे सेंड कर सकते हैं। इसके अलावा पेटीएम पर मिलने वाले रिडीम वाउचर भी रिडीम कर सकते हैं।
पेटीएम वॉलेट क्या है?
यह पेटीएम एक सेमि क्लोज्ड वॉलेट है जिससे कोई कैश को निकल नहीं सकता है। ऑनलाइन भुगतान करना होता है (वास्तविक भुगतान ऑनलाइन कर सकता है) चाहे हाथ में पैसा ना हो। हम डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पेटीएम वॉलेट में भुगतान कर सकते हैं। पेटीएम वॉलेट को ऑनलाइन पॉकेट भी कहते हैं। पेटीएम से कई जगह सामान और सेवा का भुगतान किया जा सकता है।
यह शुरू में पेटीएम का उपयोग केवल मोबाइल रिचार्ज, टीडीएस और बिल भुगतान के लिए ही किया गया था। बाद में जनवरी 2014 में बदलाव लाया गया है। पेटीएम कंपनी ने आई-कॉमर्स को भी चुना है।
जिसे अब यह पेटीएम वॉलेट का उपयोग ऑनलाइन शॉपिंग करने, डीटीएच डिश टीवी का रिचार्ज करने, मोबाइल रिचार्ज करने, बैलेंस ट्रांसफर करने, बैंक में बैलेंस या पैसे ट्रांसफर करने, बिजली का बिल भुगतान करने और बहुत कम भुगतान कर सकता है। जो उपयोग करना बहुत आसान है।
अपना पेटीएम खाता कैसे बनता है?
सबसे पहले पेटीएम एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करना होगा।
step1. इंस्टॉल करने के बाद ऐप खोलें।
step2. ऐप ओपेन करके प्रोफ़ाइल “पर क्लिक करें”
step3. Profile पर क्लिक करने के बाद “Login to Paytm” और “Create a New Account” का Option दिखाई देगा, आपको नया अकाउंट बनाने के लिए Create a New Account पर क्लिक करें-
step4. अब अपना Mobile Number, Gmail Id, Or Password डाले और Last me “Sign Up” पर क्लिक करें
step5. Create a New Account पर क्लिक करने के बाद आपके नंबर पर एक SMS आएगा वो डाले [या आटोमेटिक verify हो जायेगा]
step6. Next Page par First Name, last name, Date of birth, Male(पुरुष)/Female(महिला) डाले or Confirm button पर क्लिक कर दीजिये।
step7. Congratulations, successfully your Paytm Account. आपका Paytm Account successfully बन गया है.step
ऑनलाइन भुगतान करने के 3 तरीके हैं?
- पेटीएम वॉलेट से ऑनलाइन भुगतान करना
- या पेटीएम बैंक ऑनलाइन भुगतान करें
- और पेटीएम भुगतान बैंक से भुगतान करना