एन्ड टू एन्ड एन्क्रिप्शन को User के डाटा को सिक्योर रखने के लिए बनाया गया है और आपको ये सुविधा कुछ सिक्योर एप्लीकेशन में मिलती है जेसे की Whatsapp, zoom और भी बहुत सारे Apps में मिल जाता है
एन्ड टू एन्ड एन्क्रिप्शन क्या है?
एन्ड टू एन्ड एन्क्रिप्शन एक ऐसा प्रोसेस है जिसमे आप किसी को कोई भी संदेश भेजते है जो विडियो, हो या आडियो या फिर Text वो Encrypt हो के एक कोड के फॉर्म में जाता है जिसे सिर्फ वो ही पढ़ सकता है जिसको आपने वो संदेश भेजा है उसके अलावा इस संदेश को कोई भी नही पढ़ सकता|
सबसे पहले एन्ड टू एन्ड एन्क्रिप्शन का फीचर 2013 में सिग्नल प्रोटोकॉल के द्वारा बनाये गए App में था जिसमे आपको Video Calling, Voice Calling और Messaging का फीचर मिलता था और फिर जा के बहुत सारी कंपनिया इसका इस्तमाल करने लगी|
आप जानते नही तो में बता देता हुं की आप जो अभी WhatsApp इस्तमाल करते है और उसमे से आप कोई भी SMS भेजते है उसे खुद Whatsapp कम्पनी या फिर हमारी देश की गवर्मेंट चाहे तो वो भी इस SMS को पढ़ नही सकती है|
एन्ड टू एन्ड एन्क्रिप्शन के जरिये भेजा गया SMS को साइबर क्रिमिनल्स या फिर कोई भी बडे से बड़ा हैकर भी इसको Crack नही कर सकता है और इसीलिए बहुत सारी कम्पनियों के साथ गवर्मेंट का पंगा चल रहा है तो चलिए अब जानते है की एन्ड टू एन्ड एन्क्रिप्शन कैसे काम करता है|
एन्ड टू एन्ड एन्क्रिप्शन कैसे काम करता है?
एन्ड टू एन्ड एन्क्रिप्शन कुछ इस तरीके से काम करता है की आप किसी भी एप्लिकेशन जो एन्ड टू एन्ड एन्क्रिप्शन फीचर देती है उसके ज़रिये आप किसी को SMS भेजते है तो वो क्या करता है की दो कुंजी उत्पन्न करता है|
- Public Key
- Private Key
Public Key का काम है की कोई भी SMS आप भेजते है तो वो आपके मोबाइल से उस SMS को Encrypt करके Code के फ्रॉम में धर्मांतरित कर देता है उसके बाद वो code आपके एप्लिकेशन के सर्वर पर जायेगा उसके बाद वो code अपने जिसको SMS भेजा है उसकी पास जायेगा और SMS रिसीवर के पास Private Key होती है जिसके जरिये वो Code को डिक्रिप्ट करके रियल SMS बना देता है उसी तरह Video Call और Voice Call काम करते है
एन्ड टू एन्ड एन्क्रिप्शन कहा कहा इस्तेमाल होता है
ज्यादातर एन्ड टू एन्ड एन्क्रिप्शन का इस्तेमाल ऑनलाइन आपको किसी के साथ बात करनी हो या कुछ Private डाटा भेजना हो या फिर आप साहते है की मेरा Video Call या Voice Call दोनों 100% Secure रहे वहा पे एन्ड टू एन्ड एन्क्रिप्शन का इस्तमाल होता है
एन्ड टू एन्ड एन्क्रिप्शन एप्लिकेशन
निचे दिए हुए सारे Apps बहुत ज्यादा सुरक्षित है और सभी में आपको एन्ड टू एन्ड एन्क्रिप्शन का फिसर मिल जाता है
- Zoom
- Viber
- LINE
- Telegram
- Signal – Private Messenger
- Dust
- Threema
- Wickr – Secure Messenger
- Cyphr
- Pryvate Now
एन्ड टू एन्ड एन्क्रिप्शन के नुकसान
- बहुत सारे लोग इस फिसर का फायदा उठा के बहुत सारे अवैध काम करते है
- ज्यादातर फ्रॉड करने वाले लोग WhatsApp जैसा एन्ड टू एन्ड एन्क्रिप्शन का इस्तेमाल करते हैै जिसे कोई भी पकड़ नही पता है
- एन्ड टू एन्ड एन्क्रिप्शन फिसर वाले Apps में आपको ऑनलाइन बैकअप फिसर नही मिलता है फिर भी इस तरीके के Apps आपके मोबाइल में हर दिन या हर Week के हिसाब से SMS और Files का बैकअप रखती है उसके अलावा आपको ऑनलाइन कोई भी बैकअप नही मिलता है