दुनिया के सबसे पतले मोबाइल कुछ साल पहले हमारे पास कीपैड मोबाइल हुआ करते थेl लेकिन जैसे जैसे टेक्नोलॉजी में विकास हुआ उसी तरह मोबाइल में भी विकास हुआ हैl वैसे आज कल तो जैसे सबसे पतला मोबाइल का चलन चल गया हैl लगभग सभी स्मार्टफोन यूज़ करने वाले लोगो के पास पतला मोबाइल मिल जायेगाl और लोगो की डिमांड के कारण कंपनिया भी जितना हो सके उतना हल्के और पतला मोबाइल बना रही हैl
भविष्य में आपको और भी हाई टेक मोबाइल देखने को मिलेंगेl जैसे हालही में किसी कंपनी ने मोबाइल जैसा दिखने वाला पिस्टल बनाया है l मतलब ऊपर से देखने वह एक मोबाइल जैसा दिखता है लेकिन कुछ सेकेंड में आप उससे फायर कर सकते हैl
दुनिया के सबसे पतले मोबाइल (world’s thinnest mobile)
vivo x5 max (4.75mm)
चायनीज कंपनी ने इस मोबाइल को 10 दिसम्बर 2014 को लांच किया था इस मोबाइल ने World Thinnest Mobile Oppo R5 का रिकॉर्ड तोड़ दिया थाl OPPO R5 4.85 mm Thin है जो कि अभी तक का सबसे पतला मोबाइल माना गया था लेकिन इसकी जगह अब VIVO मोबाइल ने ले ली हैl और भविष्य में तो आपको इससे भी पतले मोबाइल देखने को मिलेंगेl इंडिया में इस मोबाइल की शुरुआती कीमत 32,980 रूपए रखी गयी थी लेकिन ये मोबाइल अब और भी सस्ता हो गया है l
Key Specifications vivo x5 max
- 5.5 inch full hd display
- 13 MP rear + 5 mp front camera
- 2 GB RAM
- 16 जीबी इंटरनल मेमोरी, माइक्रो एसडी कार्ड के साथ 128 जीबी तक एक्सपेंडेबल मेमोरी
- android 4.4 kitkat based on funtouch OS 2.0
- 4G LTE
- 2000 mAh battery
अच्छा (Good)
- मजबूत डिजाइन (sturdy design)
- औसत बैटरी जीवन (average battery life)
- फॉन्टच ओएस एक अच्छी त्वचा है (fontouch OS is a decent skin)
खराब (Bad)
- कैमरा परफॉर्मेंस कम है (camera performance kam hai)
- महंगा है (expensive)
oppo R5 (4.85mm)
OPPO R5 को अक्टूबर 2014 में लाँच किया था इस मोबाइल चाइना के शहर गुआंग्डोंग में बनाया गया थाl VIVO कंपनी मोबाइल के आलावा MP3 PLAYER , LCD , TV , DVD भी बनाती है l इस मोबाइल की स्टार्टिंग प्राइज 20,181 रूपए रखी गयी हैl
Key Specifications Oppo R5 Mobile
- 5.2 inch full HD display
- 13 MP rear + 5 MP front camra
- 2GB RAM
- 1.5 Ghz Octa core Quadcom snapdragon processor
- 16 GB internal storage
- Android 4.4 kitkat based on color OS 2.0
- 2000 mAh battery
- 4G LTE
अच्छा (Good)
- भव्य डिजाइन (Gorgeous design)
- शानदार कैमरा प्रदर्शन (great camera performance)
खराब (Bad)
- थोड़ा महंगा
- खराब बैटरी लाइफ
Gionee E life S5.5 (5.6mm)
जिओनी एलीफ मोबाइल को फरवरी 2014 में लाँच किया थाl इस मोबाइल को भी चाइना की कंपनी ने ही बनाया हैl इस मोबाइल की शुरूआती कीमत 10,999 रूपए हैl
Key Specifications Gionee Elife S5.5
- 5 inch full hd display
- 13MP auto focus + 5 MP front camera
- 1.7 GHz Octa Core mediatek processor
- 2 GB RAM
- 16 GB internal memory
- Android 4.2 jellybean
- 3G
- 2300 mAh battery
अच्छा (Good)
- वाइब्रेंट 1080p स्क्रीन
- सुपर चिकना डिजाइन
खराब (Bad)
- भयानक सॉफ्टवेयर
- ताप समस्या
Vivo x3s ( 5.95mm )
VIVO X3s मोबाइल को भी दिसम्बर 2014 में लाँच किया थाl इस मोबाइल की शुरूआती कीमत 15,780 रूपए रखी गयी थीl
Key Specification Vivo x3s
- 5.00 इंच फुल HD डिस्प्ले
- 13 MP rear + 5 MP front camera
- 1 GB RAM
- 16 GB internal storage
- 1.7 GHz ऑक्टा कोर मीडियाटेक प्रोसेसर
- android 4.2
- 3G
- 2000 mAh battery
Huawei Ascend p8 ( 6.40mm )
इस मोबाइल को नवम्बर 2016 में लाँच किया था चीनी कंपनी हुवाई 1997 से मोबाइल बना रही हैl ये कंपनी वर्ल्ड की सबसे ज्यादा मोबाइल बनाने वाली कंपनियों में शामिल हो गयी हैl हालही में इस कंपनी ने स्मार्टवाच बनाना भी शुरू कर दिया हैl इस मोबाइल की शुरूआती कीमत 33,299 रूपए रखी गयी थीl
Key Specifications Huawei ascend p8
- 5.20 इंच फुल HD डिस्प्ले
- 13 MP पीछे + 8 MP कैमरा
- 3 GB RAM
- 16 GB आंतरिक मेमॉरी
- 2 GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर
- एंड्रॉयड 5.0
- 4G LTE
- 2680 mAh battery
अच्छा (Good)
- कैमरा प्रदर्शन बेहतर
- अच्छी बैटरी लाइफ
खराब (Bad)
- महंगा