अगर आपके हाथ में मोबाइल है तो कॉलिंग, इंटरनेट और दूसरे सर्विस के लिए रिचार्ज जरूर कराते होंगे। लेकिन आपके हाथ में जब स्मार्टफोन है तो रिचार्ज कराने दूसरे के पास क्यों जाना? आप खुद जब चाहे तब रिचार्ज कर सकते है। आपने पेटीएम पर account तो बना ही लिया होगा। मोबाइल रिचार्ज के लिए आपके वॉलेट में बैलेंस होना जरुरी है।
इसकी स्टेप by स्टेप जानकारी प्रदान करते है। ये भी बहुत आसान स्टेप है और बस दो मिनट में idea, airtel, jio, vodafone, bsnl, aircel का फ़ोन नंबर रिचार्ज हो जायेगा।
पेटीएम से मोबाइल रिचार्ज करने के लिए क्या चाहिए
- paytm account
- internet
- ATM card
- mobile sim (जो आपके बैंक खाता से जुड़े हुए है)
पेटीएम से mobile रिचार्ज करने के लिए आपके पास इन चारो चीज़ों का होना जरूरी है तभी आप पेटीएम से रिचार्ज कर पाएंगे ।
पेटीएम से मोबाइल रिचार्ज कैसे करे (how to recharge mobile with paytm)
- स्टेप-1 सबसे पहले अपने मोबाइल में पेटीएम app ओपन कीजिये। अब मोबाइल नंबर और पासवर्ड से लॉगिन कीजिये। अब रिचार्ज या बिल भुगतान के नीचे मोबाइल प्रीपेड का विकल्प मिलेगा। इस पर टैप करें।
- स्टेप-2 अगले स्टेप में अपना मोबाइल नंबर डाले जिसे रिचार्ज करना है। कितने का रिचार्ज करना वो राशि डाले। फिर फ़ास्ट फॉरवर्ड वाले विकल्प के सामने बॉक्स में चेक मार्क लगा दें। यहा अपना mobile number लिखे और proceed पर click करदे।
- स्टेप-3 लो हो गया आपका मोबाइल रिचार्ज। अगले स्टेप में आर्डर सारांश में देख सकते है कि किस मोबाइल नंबर पर कितने का रिचार्ज हुआ है। जैसे नीचे इमेज में आप देख सकते है।
आप अपने मोबाइल में भी चेक कर सकते है कि बैलेंस आया या नहीं। इस तरह बस दो मिनट में पेटीएम के द्वारा idea, airtel, jio, vodafone, bsnl, aircel मोबाइल नंबर को रिचार्ज कर सकते है।
ये भी पढ़े – Paytm से पैसे कैसे कमाए? पूरी जानकारी।