ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज क्या क्या होना चाहिए।
- ऑनलाइन रिचार्ज वेबसाइट जैसे www.paytm.com और www.FreeCharge.com खाते से कर सकते है।
- ATM (एटीएम) कार्ड या फिर इंटरनेट बैंकिंग
- एक एसा मोबाइल नंबर
- एक इंटरनेट वाला मोबाइल फोन या फिर कंप्यूटर
ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज के लाभ
1. सबसे पहले आपका वक्त बचेगा पूछो कैसे, आप किसी दुकान वाले के पास जेक रिचार्ज करवाओगे तो इतना पका है। रिचार्ज की दुकान आपके घर से दूर होगी।
2. आपको ऑनलाइन ही पता चल जाएगा, ना ही आप किसी से पूछेंगे।
3. आपके पैसे बचेंगे पूछो कैसे, जब आप रिचार्ज कोरोगे तब आपको कूपन कोड का इस्तेमाल करना होगा।
4. आपको किसी के उपर निर्भर करना नहीं पड़ेगा, पूछिए कैसे आप के हाथ में मोबाइल होगा और उपर दिए गए कदम से आप खुद अपना रिचार्ज कर सकते हैं
5. आप कोई झूठा नहीं बोल सकते हैं, सब आपको ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज प्रदान करते हैं।
6. जब आप बार-बार ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज करने लगोगे तो आप धीरे-धीरे अपनी ईमेल आईडी पे या फिर अपने मोबाइल नंबर पे डिस्काउंट कोड और कूपन कोड मिलने लगेंगे, जिससे आपके पैसे बचेंगे।
ऑनलाइन मोबाइल रिचार्जिंग के चरण
1. Website से
2. Mobile application से
वेबसाइट से ऑनलाइन रिचार्ज कैस करे।
1. सबसे पहले आपको online recharge website जैसे www.Paytm.com को खोलना होगा (आप चाहें तो यहाँ से भी खोल सकते www.paytm.com पे click करके)
2. पेटीएम ओपनिंग के बाद आप आईडी लॉगिन करें और पासवर्ड देके आप लॉगिन कर सकते हैं। यदि आप ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज के नए खिलाडी हो तो आपको साइन अप पे क्लिक करके नया खाता खोलना होगा। हो सके तो facebook.com और google + से साइन अप (साइन अप का मतलब है नया खाता बनाना) जिससे आपको अधिक विवरण भरने की आवश्यकता नहीं होगी।
3. लॉगिन करने के बाद ऐक नया पेज ओपनगा उस पेज का स्क्रीन शॉट निचे दिया गया है, जिसमें आपको रिचार्ज करने वाले का मोबाइल नंबर देना होगा और उसके बाद राशि (कितनी राशि का ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज करना चाहते हो) देना होगा क्या आप चाहते हैं तो ऑफ़र से भी आप राशि का चयन कर सकते हैं। जब आप मोबाइल नंबर डालोगे तब निचे अपने आप टॉपअप, 2 जी, 3 जी, फुल टॉक-टाइम, स्पेशल मोबाइल रिचार्ज जैसे ऑफर आपको निचे स्क्रीन में देखनेको मिलेंगे आप उन्हें भी चुनें (चुनें) द्वारा ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं।
4. अब राशि डालने के बाद आपको रिचार्ज पे क्लिक करना होगा।
5. अब आपको प्रोमो कोड लागू करना होगा जिसके लिए हम कूपन कोड बोलते हैं। ये कूपन आपको कहां से मिलेंगे इनकी जानकारी मैं निचे देदी है, इन प्रोमो कोड (कूपन कोड) के इस्तेमाल से आपके ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज के बाद आपको कुछ नकद वापस मिलेगा।
6. अब proceed to pay पे click करे.
7. असके बाद ऐक नया पेज ओपनगा जिसमें आपको भुगतान विधि का चयन करना होगा, भुगतान विधि जैसे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, और फिर इंटरनेट बैंकिंग जो आपके पास है उस पद्धति को चयन करे और भुगतान करे। मैं यहाँ पे पेमेंट मेथड कार्ड (एटीएम कार्ड) का चयन कर रहा हूँ। इसमें आपको ATM कार्ड नंबर (जो की ATM कार्ड के उपर होता है) समाप्ति की तारीख जो की कार्ड के उपर लिखा होगा, CVV नंबर आपको कार्ड के पीछे देखने को मिले गा जो की 3 नंबर (अंक) का होता है।
8. ये सब details डालने के बाद आपको Pay now पे click करना होगा.
9. अब आपको ओटीपी वन टाइम पासवर्ड डालना होगा, अपना मोबाइल देखिये उसमे ओटीपी नंबर (वन टाइम पासवर्ड) ये ऐक तरह का नंबर होता है जो आपके बैंक खाते के साथ पंजीकृत नंबर पे ओटीपी भेजा जाता है। (आप जिस बैंक खाते से भुगतान कर रहे हैं उस खाते के साथ आपका मोबाइल नंबर पंजीकृत किया जा रहा है क्यूँ की जब आप ऑनलाइन भुगतान करेंगे। तब आप उस पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ऐक कोड आये गा उसको कहते हैं कि ओटीपी वन टाइम पासवर्ड है)
10. अब Submit पे click click करें।
11. अब आपको थोड़ी देर के लिए रुकना होगा (इस दोरान आपको कोई भी button दबाने की जरुरत नहीं)
12. कुछ समय बाद Paytm का पेज खुलेगा जिसमे लिखा होगा your order is successful, कुछ इस तरह पेज होगा जो की निचे दिया गया है।
कुछ इस तरह आप घर बैठे या फिर कहीं से भी आप अपना mobile Online रिचार्ज और DTH भी Online Recharge कर सकते हो।