आधार कार्ड पर कितने सिम एक्टिवेट है कैसे पता करे?
आज के कुछ वर्ष पहले मात्र आधार कार्ड की छाया प्रति देकर Sim खरीदना पड़ता था उस समय बहुत सारे फर्जीवाडा हुआ | दुकानदार व ग्राहक द्वारा अलग – अलग नमो से Sim Card एक्टिव कर बलैक रूप से बेचा जाता था|
कुछ ही दिन बाद कुछ मुकदमा (धमकी, चोरी) के बारे में दर्ज होने लगा | जो गलत नहीं किया था उसे भी फंसना पड़ रहा था क्यूंकि उसके नाम पर कोई ओर सिम कार्ड यूज करता था | लेकिन आज के समय में ऐसा नहीं है | अभी के समय में Sim कार्ड लेने के लिए फिंगरप्रिंट की आवश्यकता होती है | मतलब की Live फिंगरप्रिंट लगाने के बाद ही आपका सिम Active होगा | फिर भी आपको सतर्क रहना होगा | अगर आप सतर्क नही रहेंगे तो पहले जैसा ही धोखा मिल सकता है |
आधार कार्ड पर कितने सिम एक्टिवेट है कैसे पता करे?
आधार कार्ड पर एक्टिवेट सिम की संख्या जानने के लिए वेबसाइट और एप की मदद लेना पड़ेगा | वेबसाइट और एंड्राइड एप्लीकेशन के मदद से आईडिया, Jio, एयरटेल, बीएसएनएल Sim की संख्या जान सकते है |
स्टेप 1
स्टेप 2

स्टेप 3
इस पेज पर आधार नंबर का डिटेल्स भरना है |
-
- Aadhaar Card:- इस बॉक्स में आधार कार्ड टाइप करना है |
- Enter Security Code:- यहाँ पर Captcha भरिए |
- Send Otp:- सेंड Otp पर क्लिक करें |
स्टेप 4
आपके आधार नंबर से लिंक मोबाइल नंबर पर एक Otp प्राप्त होगा जिसको इस पेज पर दर्ज करना है |
-
- Authentication Type:- यहाँ पर टाइप सेलेक्ट करना है | आप All सेलेक्ट कर सकते है |
- Select Date Rang:- यहाँ पर डेट सेलेक्ट करना है जिस तिथि के रिकॉर्ड देखना चाहते है |
- Number Of Records: – आप जितना पहले का रिकॉर्ड हिस्ट्री देखना चाहते है वो देख सकते है यानि की आप 50 तक रिकॉर्ड चेक कर पायेंगे |
- Otp:- आपके मोबाइल नंबर पर पासवर्ड आया होगा उसे इस बॉक्स में दर्ज करें |
- Verify Otp:- वेरीफाई ओ.टी.पी पर क्लिक करें |
स्टेप 5
अब आपके सामने वो सभी हिस्ट्री दिखाई देगा | जिसमें आप देख सकते है की आपके आधार का यूज Sim खरीदते समय हुआ है या नहीं |
इस तरह से आधार से लेन-देन की सभी एक्टिविटी चेक कर सकते है | इसमें आपको यह भी पता चल जाता है की आपका आधार किस कंपनी के लिए यूज हुआ है |