तो दोस्तो आज हम आपको बतायेंगे की कैसे आप windows 10 में अकाउंट को डिलीट कर सकते हैं? (how to delete account window 10)
तो क्या आप जानते है की आप अपने कम्प्युटर में यूसर अकाउंट को डिलीट कैसे कर सकते है? अगर नही जानते तो हम आपको बतायेंगे की कैसे आप यूसर अकाउंट को डिलीट कर सकते हैं।
आप ये तो जानते ही होंगे की आप अपने कम्प्युटर में दो अकाउंट से लॉगिन कर सकते हैं।
- Microsoft account
- User account
तो दोस्तो आज हम आपको बतायेंगे की आप कैसे यूसर अकाउंट को डिलीट कर सकते हैं।
विंडोज 10 में यूजर अकाउंट कैसे डिलीट करें? (How To Delete User Account In Windows 10)
स्टेप 1- Open Settings
सबसे पहले आपको अपने कम्प्युटर की settings को ओपेन करना है।
स्टेप 2- Accounts
इसके बाद आपको अक्कौंट्स में क्लिक करना है।
स्टेप 3- Family & Other User
अब आपको Family & Other User में click करना है। और फिर आप अपने जिस यूसर अकाउंट को डिलीट करना चाहते है। उस अकाउंट को सिलैक्ट करके रिमूव के बटन में click कर दें।
स्टेप 4- Delete account and Data
इसके बाद आपको डेलेट अकाउंट एंड डाटा पर click कर देना है। आपको अपना अकाउंट डिलीट करने से पहले इस बात का ध्यान देना है की आपको अपने सारे डाटा का बैकप कर लेना है। नही तो आप का डाटा लॉस्ट हो सकता है।
तो दोस्तों यह थी windows 10 में अकाउंट डिलीट कैसे करें? पूरी जानकारी। आपको यह आर्टिकल कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं। अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं। यह आर्टिकल पढ़ने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद।