वेबसाइट कैसे बनाएं। (How to Create a Website)
एक वेबसाइट बनाने लिए सबसे पहले तो एक Domain name चाहिए जैसे www.Hindigyanshala.com, उसके बाद इसे होस्ट यानि की इसके डाटा जैसे image, text, video इत्यादि को स्टोर करने के लिए एक वेब सर्वर चाहिए। इसके बाद आपकी वेबसाइट में थीम प्लगइन डालने होते हैं फिर आपकी साइट ऑनलाइन हो जाती है।
आज आप यहाँ से अच्छी तरह जान जायेंगे की प्रोफेशनल वेबसाइट हो या म्यूजिक, शायरी, एमएलएम की साइट बनानी हो उसके आपको क्या करना है। प्रोफेशनल वेबसाइट कैसे बनाते हैं सुनने में थोड़ा मुश्किल तो लगता है लेकिन इस पोस्ट को पढ़कर ये आप आसानी से कर सकते हैं।
डिज़ाइन किसी भी तरह का हो, अगर आप बेसिक जानकारी समझ लेते हैं तो हर प्रकार की डिज़ाइन खुद कर सकते हैं
- सबसे पहले एक domain name खरीदें।
- फ्री या फिर Paid होस्टिंग खरीदें।
- डोमेन नेम को होस्टिंग पर पॉइंट करें।
- वर्डप्रेस इंस्टॉल करें।
- अपनी पसंद की रेस्पॉन्सिव थीम इंस्टॉल करें।
- जरूरी प्लगइन इंस्टॉल करें।
वेबसाइट क्या है ?
इंटरनेट मे जीतने भी वेब पेजेज के कलेक्शन होते हैं उसे ही वेबसाइट बोलते हैं। वेबसाइट एक ऐसा लोकेशन होता है जहाँ बहुत सारे वेब पेजेज बने होते हैं. और हर वेब पेज मे ढेर सारी जानकारी सुरक्षित कर के रखा जाता है।
wikipedia ये बहुत बड़ा प्लेटफार्म हैं। जिसमे अनगिनत वेब पेजेज हैं जिसमे बहुत सारी इन्फर्मेशन होती है। इस मे अलग अलग टॉपिक के लिए वेब पेजेज होते हैं।
वेब पेजेज के कलेक्शन से ही Wikipedia को एक वेबसाइट कहा जाता है। ये कई तरह के होते हैं जैसे News, Social media, Woo-commerce, Blog, Educational, Organization, Donation, और Business.
आज इंटरनेट हर इंसान के हाथों मे आ चुका है। किसी जानकारी की ज़रूरत पड़ती है तुरंत मोबाइल निकालते हैं और गूगल मे जानकारी सर्च कर लेते हैं। पहले जानकारी हासिल करने के लिए books, newspaper, magazines पढ़ा करते थे। आज तो ऐसा वक़्त आ गया है की स्टूडेंट्स भी मोबाइल से लेटेस्ट और अपडेटेड इन्फर्मेशन निकाल लेते हैं। और पढाई मे उसका उपयोग करते हैं। इसीलिए इस सदी की सबसे बड़ी आविष्कार अगर इंटरनेट को कहा जाए तो ग़लत नही होगा।
वेबसाइट कैसे बनाते हैं
वेबसाइट बनाने के लिए आपको बहुत ही आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
- CMS प्लेटफार्म का सेलेक्शन
- डोमेन नाम और होस्टिंग खरीदना
- वेबसाइट डिज़ाइन
- वर्डप्रेस इंस्टालेशन
- प्लगइन इनस्टॉल करें
- थीम इनस्टॉल करें
CMS प्लेटफार्म का सेलेक्शन करें
27 May 2003 को वर्डप्रेस लॉंच हुआ जो की सबसे पॉपुलर CMS है। CMS क फुल फॉर्म Content Management System होता है। CMS के आने के बाद से ही कोडिंग करने की ज़रूरत नही रही अभी के टाइम मे वर्डप्रेस का इस्तेमाल कर के ही दुनिया के 30% वेबसाइट बने हुए हैं। इस का मतलब ये है की इस के पेज, कंटेंट और डिज़ाइन को मैनेज करने के लिए किसी डेवेलपर की जरुरत नहीं पड़ती है।
वर्डप्रेस CMS के लिए अनगिनत थीम्स और प्लगिन्स बने हुए हैं। जिसे हमे ज़रूरत के अनुसार इनस्टॉल कर के उपयोग करना होता है। ये उसी तरह है जैसे Android के लिए play store मे अनगिनत एप्प्स है, वैसे ही वर्डप्रेस मे अनगिनत थीम्स और प्लगइन हैं। कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम तो बहुत सारे हैं जैसे Drupal, Joomla लेकिन इस मे सबसे बेस्ट और पावरफुल CMS वर्डप्रेस हैं।
क्यूंकि वर्डप्रेस मे हमे ज़्यादा कुछ करने की ज़रूरत नही है बस प्लगइन इनस्टॉल कर के कोई भी फीचर जोड़ सकते हैं और ये आप भी कर सकते हैं।
डोमेन नाम और होस्टिंग खरीदना
एक बार जब आप ये डिसाइड कर लेते हैं की आपको किस CMS मे अपना वेबसाइट बनाना है उसके बाद से आपका काम शुरू हो जाता है।
अब आपको अपने पसंद का एक डोमेन नाम खरीदना है। और साथ ही एक अच्छी कंपनी से होस्टिंग लेना है। मैं आपको यहाँ वर्डप्रेस पर वेबसाइट बनाने का तरीका बता रहा हूँ। तो इसके लिए आपको थोड़े पैसे लगाने पड़ते हैं। देखिए यहाँ मैं आपको बेस्ट और सस्ता यानी कम पैसे मे कैसे बेस्ट वेबसाइट बना सकते हैं ये बता रहा हू। वैसे आप चाहे तो बिल्कुल फ्री मे भी ये कर सकते हैं। इस के लिए blogger.com मे जाकर Gmail ID का इस्तेमाल कर के आप आसानी से फ्री में सेटअप कर सकते हैं।
लेकिन मैं आपको बता दूँ की वेबसाइट लंबी रेस का घोड़ा है। यानी इस मे सफलता पाने के लिए आपको हर काम सब्र के साथ और धीरे धीरे करना है। शॉर्टकट में सफलता नहीं मिल सकती बहुत सारे ऐसे ब्लॉगर हैं जिन्होने शुरुआत तो फ्री में ही ब्लॉग बनाकर की थी लेकिन जब उन्होने अपना करियर ब्लॉग्गिंग मे ही बना लिया तो फिर वर्डप्रेस पर ही उन्हे माइग्रेट करना पड़ा।
तो आप समझ गये होंगे की हर जगह पैसे बचाने से आप सफल नही हो सकते हैं। कही कही थोड़ा पैसा भी लगाना पड़ता है। लेकिन घबराइए मत मैं आपको यहाँ बिल्कुल सस्ता और बेस्ट श्रोत बताऊंगा जिससे आप डोमेन और होस्टिंग खरीद सकते हैं।
डोमेन नाम और होस्टिंग खरीदने का प्रोसेस
वैसे तो डोमेन और होस्टिंग कंपनियां बहुत सारी हैं। डोमेन खरीदने के लिए आप किसी भी कंपनी का चुनाव कर सकते हैं।मैं यहाँ कुछ लिस्ट दे रहा हू जहाँ से आप डोमेन नाम खरीद सकते हैं।
वैसे पहले डोमेन नाम और होस्टिंग खरीदने के लिए क्रेडिट कार्ड की ज़रूरत पड़ती थी लेकिन अब आप अपने ATM या डेबिट कार्ड से भी खरीद सकते हैं।
कुछ अच्छी डोमेन कंपनियां:
- GoDaddy
- Namecheap
- BigRock
- Net4 India
- Square Brothers
- India Links
- 1and1
- Znetlive
Bluehost से Web hosting और Domain name कैसे खरीदे?
Step 1
सबसे पहले आपको Bluehost की Official Website पर जाना है।
Bluehost
यदि Bluehost के होमपेज पर पहुंचने के बाद वेब होस्टिंग की कीमत डॉलर में दिखती है तो उसको रूपये में बदलने के लिए USD पर Click करके, INR पर Click करना है जैसा नीचे के स्क्रीनशॉट में देख सकते है।
अगले पेज पर आप Bluehost की वेबसाइट को INR Currency में देख पाएंगे। यहाँ आपको Get Started बटन पर Click करना है।
Step 2
अगले पेज पर आप Bluehost के Hosting Plan को देख पाएंगे।
Step 3
Hosting plan का चुनाव करने के पश्चात आपको अगले पेज पर डोमेन नाम, खोज करनी है जो Bluehost hosting के साथ मुफ्त मिलेगी।
डोमेन बॉक्स में डोमेन नाम दर्ज करके Next पर click करे।
Step 4
अगले पेज पर आपको ब्लूहोस्ट खाता बनाने के लिए गूगल अकॉउंट से दाखिल करना (sign) करना है।
आप कहते तो मैन्युअल रूप से, पहला नाम, अंतिम नाम और Email Id आदि की जानकारी दर्ज करके भी Bluehost account बना सकते है।
Bluehost account बनाने की जानकारी दर्ज करके नीचे आपको Hosting plan की जाँच करनी है जँहा आप देख सकते है कि Bluehost के Basic plan जिसकी कीमत 299 रूपये प्रतिमाह है और 3588 रूपये प्रतिवर्ष है जिसके साथ Primary domain मुफ्त मिल रही है।
Hosting plan की जाँच करने के पश्चात नीचे आपको Domain Privacy, Code guard, SEO Tools आदि के Boxes को Uncheck करना है और Tax की जानकारी देखकर कुल रूपये कितने खर्च होने है वह देखना है।
जैसे आप नीचे की फोटो में देख सकते है कि 4233 रूपये कुल कीमत में हमे एक साल के लिए Hosting और डोमेन नाम मिल रहा है।
नीचे आपको Term and conditions को स्वीकार करके Submit बटन पर Click करना है।
Step 5
Submit बटन पर क्लिक करने के बाद आप भुगतान पृष्ठ पर पुनर्निर्देशन होंगे जंहा आप Net banking, Credit card, ATM, या UPI आदि से भुगतान करके वेब होस्टिंग खरीद पाएंगे।
भुगतान (Payment) करने के पश्चात आपके ब्लूहोस्ट खाता, डोमेन नाम और वेब होस्टिंग की जानकारी ईमेल से प्राप्त होगी।
अब हमने वेब होस्टिंग खरीद ली है जिसके साथ हमे डोमेन नाम भी मुफ्त प्राप्त हो गया है अब वेबसाइट डिज़ाइन कर कार्य करना आरम्भ करते है।
वेबसाइट डिज़ाइन
अब आपके पास वेबसाइट बनाने के लिए ज़रूरत की दोनो महत्वपूर्ण चीज़ें हैं। तो आपको अपने होस्टिंग प्रोवाइडर के cpanel मे जाने के लिए ईमेल मे सारे डीटेल्स मिल गये होंगे।
- आप अपने डोमेन अकाउंट मे लॉगिन कर ले।
- वहाँ पर आपको मैनेज दिखाई देगा उस पर क्लिक करे।
- उसके बाद आप Custom DNS सेलेक्ट करे।
- वहाँ पर अपने ईमेल मे जो Nameserver मिला है उसे कॉपी कर के Paste करे।
- आपका डोमेन Nameserver पर पॉइंट हो चुका है।
- अब आप वर्डप्रेस इंस्टालेशन शुरू कर सकते हैं।
इस के लिए अब आप अपना जीमेल अकाउंट ओपन करे और आपने ईमेल मैसेज होस्टगेटर या दूसरे होस्टिंग सर्विस रिसीव किया उसे ओपन करे।
उसमे आपको Cpanel का जो लिंक मिला है, उसे क्लिक कर ले. इससे आपका Cpanel login पेज ओपन हो जाएगा।
यहाँ आपको ईमेल मे मिले हुए यूजरनाम और पासवर्ड डालें।
इस के बाद लॉगिन बटन पर क्लिक करे।
अब आपका Cpanel Dashboard खुल जाएगा।
यहाँ आपको स्क्रॉल कर के थोड़ा नीचे आना है. यहाँ नीचे आपको Softaculous Apps Installer मिलेगा।इसके अंदर आपको वर्डप्रेस का लोगो दिखेगा. इस मे आपको क्लिक कर लेना है।
- अब आप Install Now पर क्लिक कर लें।
- वर्डप्रेस इंस्टालेशन डैशबोर्ड कुछ इस तरह का दिखेगा।
- यहाँ आपको दाहिने साइड मे इनस्टॉल का बटन दिखेगा. जिसका इस्तेमाल हम वर्डप्रेस इनस्टॉल करने के लिए करते हैं।
- वर्डप्रेस इंस्टालेशन के पहले हमे कुछ डीटेल्स भरने होते हैं।
- ये सेट्टिंग हमे तब मिलेंगे जब हम इनस्टॉल बटन पर क्लिक करेंगे।
- तो अब आप इनस्टॉल पर क्लिक करे।
अब आपको यहाँ पर अपना डोमेन सेलेक्ट कर लेना है। यहाँ से आप चाहे तो अपने साइट एड्रेस को Http, https, www और बिना www ओपन करने के लिए रख सकते हैं। यहाँ पर इन डाइरेक्टरी मे wp लिखा हुआ होगा। उसे डिलीट कर के खाली रहने दे।
- Sitename मे अपने वेबसाइट का टाइटल नाम डालें।
- इस के बाद अपने वेबसाइट से जुड़ा Description add करे।
- अब अपने Admin account में लॉगिन के लिए यूजरनाम और पासवर्ड डालें।
- उसके नीचे वाले एरिया मे ईमेल आईडी भी डालें।
- वैसे भाषा तो आपका डिफॉल्ट इंग्लिश मे रहेगा लेकिन आप चाहे तो अपनी मर्ज़ी का भाषा सेलेक्ट कर सकते हैं।
- अब बस नीचे आकर आपको इनस्टॉल बटन दिख रहा होगा उसमे क्लिक कर ले. वर्डप्रेस का इंस्टालेशन शुरू हो जाएगा।
- इस मे कुछ सेकेंड्स लगेंगे बस फिर आपका वर्डप्रेस शुरू हो जायेगा और आपकी साइट भी कुछ देर मे Live हो जाएगी।
- यहाँ आप देख सकते हैं की आपको 2 लिंक मिले हैं।
- पहला आपके वेबसाइट का होमपेज का लिंक है।
- दूसरा आपके वर्डप्रेस का डैशबोर्ड का लॉगिन का लिंक है।
अब आपने डैशबोर्ड यानी सेकेंड नंबर वाले लिंक पर क्लिक कर के ओपन करे
यहाँ पर अपना वर्डप्रेस यूजरनाम और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर ले। लॉगिन पर क्लिक करते ही आपका वर्डप्रेस डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा। उसका इंटरफेस कुछ इस तरह का दिखाई देगा।
प्लगइन इनस्टॉल करें
सबसे पहले अपने वेबसाइट का डैशबोर्ड ओपन करें वहां पर प्लगइन पर क्लिक करे।
आपको यहाँ पर Installed Plugin, Add New और Theme Editor दिखाई देगा। आपको बॉक्स के अंदर में भी Add New ऑप्शन दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें।
जब आप उस पर क्लिक करेंगे तो आपको प्लगइन गैलरी देखने को मिलेगा, जैसा की आपको ऊपर के स्क्रीनशॉट में दिख रहा है।
यहाँ पर से आप अपने जरुरत के अनुसार प्लगइन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
थीम इनस्टॉल करें
वेबसाइट बनाने के बाद सबसे जरुरी काम में से एक काम है अच्छी रेस्पॉन्सिव और स्पीड ऑप्टीमाइज़्ड थीम को इनस्टॉल करना।
इसके लिए आपको अपने वर्डप्रेस वेबसाइट के डैशबोर्ड में जाना होगा और वहां पर आपको Appearance नज़र आएगा वहां पर क्लिक करें।
अब आपके सामने वर्डप्रेस की थीम का स्टोर खुल जाएगा। जहां पर आप हर तरह के थीम को इंस्टॉल करके अपनी वेबसाइट को सुंदर बना सकते हैं।
लेकिन मैं आपको वैसे फ्री थीम्स के बारे में बताना चाहता हूं जो वेबसाइट को सर्च इंजन के अनुसार ऑप्टिमाइज्ट तो करता ही है साथ में साइट की स्पीड भी बड़ाती है।
कुछ वर्डप्रेस थीम्स जो सबसे अच्छे माने जाते हैं।
- Astra
- Generate Press
दोस्तों अब आपका साइट ऑनलाइन लाइव हो चुकी है और साथ ही आपका वर्डप्रेस डैशबोर्ड भी ओपन हो चुका है.