तो दोस्तो क्या आप कार, बाइक, ट्रक या अन्य को वाहन चलाते है। तो ड्राइविंग करने के लिए आप के पास ड्राइविंग लाइसेंस होना आवश्यक है। अगर आपने ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई किया है, तो इसके बनने में और डाक द्वारा आप तक पहुँचने में कुछ दिन लग सकते है। पर अगर आप चाहें तो घर बैठे ही भारत सरकार की परिवहन सेवा वेबसाइट की मदद से ऑनलाइन अपने Driving Licence Status चेक कर सकते है।
कई केस मे ऐसा भी होता है कि ड्राइविंग लाइसेंस को हमेशा साथ रखना थोड़ा मुश्किल होता है, क्योंकि इसके गुम होने का डर हमेशा बना रहता है एवं कभी-कभी जल्दी में या किसी कारण वश हम इसे रखना भूल जाते है। और तभी पुलिस द्वारा Driving Licence मांगे जाने पर हम परेशान हो जाते है। पर दोस्तों अब आपको इसके लिए परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है, क्योंकि आप Driving Licence चेक करने की वैबसाइट की मदद से ड्राइविंग लाइसेंस डिटेल्स निकालकर पुलिस को दिखा सकते है।
आप ड्राइविंग लाइसेंस नंबर कैसे निकाल सकते है। यह भी आज आपको इस पोस्ट में बहुत ही आसान और सरल भाषा में बटाऊगा। इसके साथ ही अगर आप ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने का ऐप कौन सा है, इसके बारे में जान सकते है।
ड्राइविंग लाइसेंस चेक कैसे करें (How To Check Driving License)
ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको परिवहन सेवा की आधिकारिक वेबसाइट parivahan.gov.in पर जाकर इसे ओपन करना है। इसके बाद DL स्टेटस चेक करने के लिए ‘Online Services’ के विकल्प पर क्लिक करें। फिर आपको कुछ अन्य विकल्प दिखाई देंगे, जिनमें से आपको ‘Know Your Licence Details’ को सिलेक्ट करना है।
ड्राइविंग लाइसेंस की स्टेटस जानने के लिए आपके पास दो तरीके है पहला ऑनलाइन परिवहन लाइसेंस चेक की वेबसाइट से और दूसरा मोबाइल एप्प के द्वारा।
तो दोस्तो अब मैं आपको ड्राइविंग लाइसेंस डिटेल्स ऑनलाइन चेक करनी की पूरी प्रक्रिया स्क्रीनशॉट्स के साथ और भी आसान तरीके से समझाते है। इसके लिए आपके पास ड्राइविंग Licence नंबर होना जरुरी है। जिससे आप ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन चेक कर सकेंगे और नाम से ड्राइविंग लाइसेंस नंबर भी निकाल सकेंगे, आप हमारे ब्लॉग hindigyanshala.com पर बने रहे।
स्टेप 1- परिवहन सेवा की वेबसाइट पर जाए।
ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने के लिए सबसे पहले यहाँ से भारत सरकार की परिवहन सेवा वेबसाइट parivahan.gov.in/parivahan जाए।
स्टेप 2- अब Know Your Licence Details पर क्लिक करें।
DL स्टेटस चेक करने के लिए ‘Online Services‘ विकल्प पर जाइए, इसके बाद आपके सामने कुछ ऑप्शन्स आएँगे उनमें से ‘Know Your Licence Details‘ पर क्लिक करें।
स्टेप 3- अब Details दर्ज करके Check Status पर क्लिक करें।
अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा होगा जिसमें आपको कुछ जानकारी भरना होगी जैसे- ड्राइविंग लाइसेंस नंबर Date Of Birth और Verification Code को दर्ज करके नीचे ‘Check Status‘ पर क्लिक कर दें।
स्टेप 4- अब आप लाइसेंस डिटेल्स देख सकते है।
अब आपने जो लाइसेंस नंबर दर्ज किया है उसकी पूरी डिटेल आ जाएगी। सबसे पहले ऑप्शन में करेंट स्टेटस शो होगा कि लाइसेंस Active है या Inactive. फिर अगले ऑप्शन में आप देख सकते है। कि लाइसेंस का ओनर कौन है और इसे कब Issue किया गया है। इसी में आप लाइसेंस की वैधता भी चेक कर सकेंगे।
तो इस तरह आप ऑनलाइन अपने डिवाइस पर परिवहन सेवा से लाइसेंस चेक कर सकते है। आप ज़रूरत पड़ने पर ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने के लिए इस वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते है। अब आगे मैं आपको ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने के लिए ऐप कौन सा है। यह भी बताऊंगा।
ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने का ऐप कोनसा है? (Driving license Check App)
अगर आप ऐप के जरिए अपना ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस चेक करना चाहते है। तो आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
स्टेप 1: ऐप इनस्टॉल करें।
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Google Play Store में जाकर भारत सरकार के ऑफिसियल mParivahan App को इनस्टॉल कर लेना है।
स्टेप 2: ऐप को ओपन करें।
अब ऐप को ओपन कर लें, जहाँ पर आपको ऊपर दो ऑप्शन RC और DL दिख रहे होंगे। इस में आपको DL ऑप्शन को सिलेक्ट करना है और उसी के पास Search Box में Driving Licence Number को दर्ज करके सर्च के बटन पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 3: अपने ड्राइविंग लाइसेंस की डिटेल्स देखें।
अब इस पेज में आपके ड्राइविंग लाइसेंस की सारी डिटेल्स फोटो, नाम और लाइसेंस का स्टेटस शो होने लगेगा।
तो इस तरह आप अपने फोन से भी ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन एप्लीकेशन की मदद से ड्राइविंग लाइसेंस चैकिंग होने पर लाइसेंस की जांच करवा सकते है।
ड्राइविंग लाइसेंस नंबर चेक करें (Check Driving license Number)
अगर आप से गलती से आपकी ड्राइविंग स्लिप या नंबर गुम हो गया है। तो घबराने की जरूरत नही है आप को निच्छे बताए गहे स्टेप को फॉलो करे।
1. सबसे पहले, आधिकारिक परिवहन पोर्टल https://parivahan.gov.in/parivahan/ पर जाएं। अप्प URL कॉपी कर सकते है।
2. वेबपेज खुलने के बाद ऑनलाइन सर्विस के विकलप मे, “Driving License Related Services” पर क्लिक करें।
3. अब एक और पेज खुलेगा जहां आपको अपना राज्य (State) और आरटीओ (RTO) चुनने के लिए कहा जाएगा।
4. एक बार चुने जाने के बाद, आप ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित विभिन्न सेवाओं के साथ एक और पेज देखेंगे।
5. मेनू से, “Other” पर क्लिक करें और फिर “Find Application Number” पर क्लिक करें।
6. अपना राज्य, आरटीओ चुनें और अपना नाम, जन्म तिथि और कैप्चा कोड दर्ज करें फिर “Submit” पर क्लिक करें।
7. उसी पृष्ठ पर, नीचे, आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित विभिन्न लेनदेन की डिटेल्स देखेंगे।
ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की फीस (Driving license fee)
भारत सरकार के नये नियम के तहत अब आपको ड्राइविंग लाइसेंस की फ़ीस कुछ इस प्रकार देना होगी जैसे- लर्निंग लाइसेंस के अब आपके 200 से 500 रूपये के लगभग लग सकते है।
प्रकार | फीस |
---|---|
लर्नर लाइसेंस | 200 रु/- |
ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना | 200 रु/- |
लाइसेंस का नवीनीकरण | 200-250 रु/- |
लाइसेंस टेस्ट शुल्क | 50 रु/- |
लाइसेंस रिन्यूअल | 200- 250 रु/- |
अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट बनाना | 500-1000 रु/- |
टू-व्हीलर ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के आपको 800 से 1000 रूपये के आस-पास देना होंगे, जबकि फॉर व्हीलर के लाइसेंस को बनवाने के आपको 1200 से 1500 रूपये के आस-पास देना होंगे। यह आंकड़े RTO ऑफ़िस और ऑनलाइन वेबसाइट पर थोड़े बहुत अलग हो सकते है। आईये इसे एक टेबल के माध्यम से समझते है।
तो दोस्तों यह थी ड्राइविंग लाइसेंस चेक कैसे करें? पूरी जानकारी आपको यह आर्टिकल कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं। अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं। यह आर्टिकल पढ़ने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद।