BHIM एप्प क्या है?
जैसा की हम सब जानते है कि हमारे देश के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा BHIM एप्प को 30 दिसम्बर 2016 को लांच किया गया है| माननीय प्रधानमंत्री जी ने यह भी बताया कि भीम एप्प भारत रत्न, भारतीय संविधान निर्माता डॉ० भीमराव अम्बेडकर जी के नाम पर रखा गया है साथ में ये भी बताये कि भीम एप्प डॉ० भीमराव अम्बेडकर जी के महान विचारो से मेल खाता है वे एक महान अर्थशास्त्र के ज्ञानी थे| प्रधानमंत्री जी का उद्देश्य है की हर भारतीय इस एप्प का इस्तेमाल करे ताकि डिजिटल इंडिया को और बढ़ावा मिले जिससे हमारा देश भ्रष्टाचार मुक्त देश बने|
भीम का पूरा नाम Bharat Interface for Money(BHIM) है| NCPL (National Payments Corporation of India) ने इस एप्प का निर्माण किया है| इसमें UPI (Unified Payment Interface) एक पेमेंट करने का सिस्टम है जो की भीम एप्प पर काम करता है| इससे आप अपने एंड्राइड फ़ोन से दो बैंक अकाउंट के बिच पैसे भेज या प्राप्त कर सकते है| यह बहुत ही सरल और आसान तरीका है पैसे का आदान-प्रदान करने का, आप अपने मोबाइल नंबर से भी पैसे को भेज या प्राप्त कर सकते है| सिर्फ एकबार आपको इस एप्प को डाउनलोड कर अपने मोबाइल द्वारा बैंक अकाउंट को रजिस्टर करना होगा| आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते से जुड़ा होना अनिवार्य है अन्यथा आपका UPI पिन जनरेट नही होगा|
सबसे बड़ी ख़ास बात ये है कि Bhim UPI App को बिना इन्टरनेट के भी चलाया जा सकता है बस आपको अपने मोबाइल से *99# डायल करना होगा| Money Transaction करते समय अकाउंट नंबर तथा IFSC जैसी डिटेल्स की जरूरत नहीं पड़ती| भीम एप्प का इस्तेंमाल आप Saving Account या Current Account दोनों से पैसे भेज या प्राप्त कर सकते है| एक और ख़ास बात ये है की भीम एप्प English और हिंदी के अलावा कई प्रादेशिक भाषाओं में भी उपलब्ध है|
भीम एप्प का उपयोग कैसे करें ? How To Use BHIM App In Hindi ?
STEP 1. भीम ( BHIM ) का उपयोग करने के लिए अपने एंड्राइड मोबाइल से निचे के लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर लें.
STEP 2. इसके बाद इसे ओपन करें. आपको सबसे पहले इसमें भाषा चुनने के लिए पूछ जायेगा. आप अपनी सुविधानुसार इंग्लिश या हिंदी भाषा का चयन कर सकते हैं.
STEP 3. अगले स्क्रीन में आपका वेलकम किया जायेगा और निचे के दायें कोने में एक NEXT का आप्शन होगा. आपको वहां पर क्लिक करना है.
STEP 4. अगले स्क्रीन में आपको जानकारी दी जाएगी कि भीम ( BHIM ) क्या क्या कर सकते है और इसके फायदे क्या हैं. जिसे आप निचे के फिगर में देख सकते हैं. यहाँ पर भी NEXT पर क्लिक करके अगले स्क्रीन में प्रवेश करें.
STEP 5. यहाँ पर आपको अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करने के लिए बोला जाएगा जिसके निचे ‘Let’s Get Started’ का आप्शन होगा. आपको यहीं पर क्लिक करना है.
STEP 6. अगले स्क्रीन में आपको वेरीफाई नंबर का आप्शन आएगा तथा ऊपर में एक वार्निंग भी है कि अगर आपके फ़ोन में दो सिम का उपयोग होता है तो बैंक से कनेक्टेड नंबर को प्राइमरी कर के रखें.
STEP 7. इसके बाद आपके नंबर से एक मेसेज सेंड होगा और ये अपने आप आपके नंबर को वेरीफाई कर लेगा.
इसके बाद आप अपने बैंक को चुन कर अपनी सारी डिटेल्स को भर लें और इसके बाद आपका भीम ( BHIM ) उपयोग करने के लिए पूरी तरह तैयार है.
भीम ( BHIM ) से आप क्या क्या कर सकते हैं ?
बैलेंस चेक : आप अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस काफी आसानी से जान सकते हैं.
कस्टम पेमेंट एड्रेस : आप अपने मोबाइल नंबर के साथ कस्टम पेमेंट एड्रेस भी जोड़ सकते हैं.
QR Code : आप भीम ( BHIM ) एप्प की सहायता से QR कोड को स्कैन करके पेमेंट को भेज सकते हैं.
क्या भीम ( BHIM ) का उपयोग करने के लिए पैसे देना होगा ?
आपके मन में ये सवाल हो सकता है कि क्या भीम BHIM App का उपयोग करने के लिए पैसे देने होंगे, तो मैं आपको बता दूँ कि ये बिलकुल फ्री है लेकिन कुछ स्थिति में आपको किसी खास बैंक के लिए IMPS या UPI ट्रान्सफर के लिए पैसे देने पड़ सकते हैं.
भीम ( BHIM ) का उपयोग करने के लिए मोबाइल बैंकिंग जरुरी है ?
बिलकुल नहीं, भीम ( BHIM ) का उपयोग करने के लिए आपको मोबाइल बैंकिंग Activate करने की कोई जरुरत नहीं है, लेकिन आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक से जरुर कनेक्टेड होना चाहिए
भीम में मैं कितने बैंक को लिंक कर सकता हूँ ?
फिलहाल आप भीम में सिर्फ एक ही बैंक अकाउंट को लिंक कर सकते हैं.
भीम को क्या क्या जानकारी देनी होगी ?
आपको इस एप्प को सिर्फ अपना डेबिट कार्ड की जानकारी तथा अपना मोबाइल नंबर उपलब्ध करवाना होगा बाकि कि जानकारी ये खुद प्राप्त कर लेगा. इसे अलग से आपको बताने की जरुरत नहीं है.
मैं ऐप से अपने बैंक अकाउंट का UPI पिन कैसे जनरेट करूं?
इसके लिए आपको ऐप के मेन मेन्यू में बैंक अकाउंट्स पर जाकर Set UPI-PIN ऑप्शन चुनना होगा. इसके बाद आपसे डेबिट कार्ड/एटीएम कार्ड के आखिरी 6 डिजिट और कार्ड की एक्सपायरी डेट पूछी जाएगी. ये इनपुट डालने पर आपके मोबाइल पर OTP आएगा, जिससे आप UPI-PIN सेट कर पाएंगे.
Send Money Using BHIM:
- UPI PIN नंबर सेट करने बाद आप सीधे BHIM के मुख्य स्क्रीन पर आ जाएंगे।
- पैसे भेजने के लिए Send बटन पर टैप करें।
- अगले स्टेप में प्राप्तकर्ता का मोबाइन नंबर एंटर करें। यहाँ आप मोबाइल नंबर कि जगह पर पेमेंट एड्रेस भी दे सकते है।
- (पेमेंट एड्रेस क्या है? ऊपर देखें।)
- अमाउंट एंटर करें और पैसे भेजने के लिए रिमार्क दें।
- अंत में, यह एप आपको UPI Pin नंबर पूछेगा। यहाँ अपना UPI PIN एंटर करें।
- UPI PIN एंटर करने के बाद, तूरंत पैसे आपके अकाउंट में से प्राप्तकर्ता के अकाउंट में जमा हो जाएंगे।