1. दुनिया के सबसे अमीर लोगों में सबसे पहला नाम जेफ बेजोस का है. अमेजन की मालिक जेफ बेजोस की कुल संपत्ति 140 अरब डॉलर है.
2. 107 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ लूई वीटॉन मालटियर (एलवीएमएच) के मालिक बर्नार्ड ऑरनॉल्ट दूसरे नंबर पर हैं. ये एक लग्जरी फैशन ग्रुप है.
3. अमीरों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स हैं. इनकी कुल संपत्ति 106 अरब डॉलर है.
4. बर्कशायर हैथवे के वॉरेन बफेट इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं. इनकी कुल संपत्ति 102 अरब डॉलर है.
5. 84 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग पांचवें स्थान पर हैं.
6. अमेंसियो ऑर्टेगा इस लिस्ट में 6 नंबर पर हैं. वह फैशन ब्रांड जारा के चेयरमैन हैं. इनकी कुल संपत्ति 70 बिलियन डॉलर है.
7. कार्लोस स्लिम इस लिस्ट में सातवें नंबर पर हैं. उनकी कुल संपत्ति 72 अरब डॉलर है.
8. सर्गेई ब्रिन इस लिस्ट में आठवें नंबर पर हैं. उनकी कुल संपत्ति 55 अरब डॉलर है.
9. लेर्री पेज अमीरों की लिस्ट में नौवें नंबर पर हैं. उनकी कुल संपत्ति 53 अरब डॉलर है.
10. इस लिस्ट में 10वें स्थान पर भारत के मुकेश अंबानी हैं. उनकी कुल संपत्ति 40.1 अरब डॉलर है.